भूटान… 100% आवारा कुत्ते की नसबंदी और टीका लगाने वाला दुनिया का पहला देश है। 2009 में डेढ़ लाख कुत्ते थे। 2023 तक निजात पा ली। 32,000 पालतू कत्तों को माइक्रोचिप लगाई गई।
नीदरलैंड्स… पहला यूरोपीय देश है, जहां सड़कों पर आवारा कुत्ते नहीं हैं। मुफ्त सीएनवीआर (पकड़ो-नसबंदी-टीकाकरण-रिहा) कार्यक्रम चलाया। पालतू कुत्तों की खरीद पर टैक्स लगाकर निजात पाई।
