हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार आतंकी डॉ. मुजम्मिल अहमद गनई, लखनऊ से गिरफ्तार उसकी गर्लफ्रेंड डॉ. शाहीन शाहिद और सहारनपुर से दबोचा गया आतंकी डॉ. आदिल अहमद एक अंतराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क का हिस्सा हैं।
तीनों विदेश में बैठे अपने हैंडलर्स के निर्देशों के तहत काम कर रहे थे। फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया, आतंकी नेटवर्क से जुड़े वित्तीय लेन-देन और विदेशी संपकों की जांच जारी है। डॉ. गनई 4 साल से एसोसिएट प्रोफेसर था। यहां कॉलेज में ही रहता था। 3 महीने पहले उसने एक मस्जिद के मौलाना से 1,200 रु. महीने पर कमरा लिया और उसमें विस्फोटक सामग्री रखने लगा था।
मौलाना ने ही उसे दूसरा कमरा भी किराए पर दिलाया था। उसे विस्फोटक सामग्री की जानकारी थी। तीन डॉक्टरों के अलावा, आरिफ निसार डार यासिर उल-अशरफ, मकसूद अहमद डार (श्रीनगर), मौलवी इरफान अहमद (शोपियां), जमीर अहमद अहांगर (गांदरबल) को भी गिरफ्तार किया गया है।
