मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य के नगा निकायों में अटके पड़े विकास कार्यों को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। सीएमओ की और से जारी निर्देशों में सभी नगर निकायों को 11 नवंबर तक स्थान टेकन रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। रिपोर्ट में यह स्पष्ट रूप से बताना होगा कि कौन-से प्रोजेक्ट कम्पलीटेड, इन-प्रप्रेग्रेस या पोंटिंग है।
साथ ही हर कार्य से जुड़ी फोटो, डेटा और जिम्मेदा अधिकारों का नाम भी अनिवार्य रूप से शामिल करना होगा। सीएमओ के विशेष अधिकारी (फीडबैंक) सोमांशु समां ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव को पत्र भेजकर कहा है कि सभी निकायों से रिपोर्ट लेकर जल्द सौपी क। यह कार्रवाई उन तीन बैठकों (24) अक्तूबर 2024, 24 अप्रैल और 28 नई 2025) के बाद की जा रही है, जिनमे मुख्यमंत्री ने अधूरे प्रोजेक्टस को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए थे। सीएमओ ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जो निकाय अधूरी या अपूर्ण रपोर्ट भेजेंगे, उनके अधिकारियों पर प्रशासनिक कार्रवाई तय है।
