दिल्ली में ब्लास्ट हुई कार को बेचने वाले फरीदाबाद के डीलर सोनू को हिरासत में लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंप दिया है। सोनू कारों की खरीद-फरोख्त करता है। इस कार का 29 अक्टूबर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
यह फरीदाबाद सेक्टर-37 में डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड किनारे स्थित एक पेट्रोल पंप का है। यहां शाम 4:20 बजे कार का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाया गया। कार में 3 लोग बैठे थे। इसके बाद कार बदरपुर बॉर्डर की ओर गई।
कार को डेढ़ साल पहले एक्सचेंज एजेंसी को बेचा गया था। वहां से कार डीलर सोनू ने खरीदी।
