गुरुग्राम में सेक्टर-85 की पिरामिड हाइट्स सोसायटी में एक निर्माणाधीन शिव मंदिर को डोटापी एन्फीसमेंट की टीम ने तोड़ दिया।इस दौरान लोगों के विरोध को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा।
वहीं लोगों का कहना था कि इस बारे में कोई नोटिस डीटीपी एन्फोर्समेंट की ओर से नहीं दिया गया। वहीं डीटीपी अमित मधोलिया ने कहा कि यह पूरी तरह अवैध रूप से बनाया गया था और अवैध निर्माण को हटाने के लिए उन्हें नोटिस देने की जरुरत नही होती। दूसरे डीटीपी ने कहा कि उन्होंने कोई मंदिर नहीं तोड़ा है, केवल बेस को हटाया है। वहीं लोगों ने कहा कि वे इस मंदिर का नियमों हि दोबारा निर्माण करेंगे। तोड़फोड़ कार्रवाई के दौरान लोगों और पुलिस के बीच तनातनी का माहौल बन गया। लोगों का आरोप है कि बिल्डर की तरफ से कुछ नुमाइंदे भी इस कार्रवाई के दौरान आए थे, उन्होंने सोसायटी निवासियों के साथ मारपीट करने का प्रयास भी किया। इस दौरान पुलिस के बीच में आने के कारण माहौल नहीं बिगड़ा।
