फरीदाबादः पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अपने-अपने स्तर ‘पर सोसायटी में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को शहर की सबसे बड़ी सोसायटी में शुमार आरपीएस सवाना ने भी कदम बढ़ाया और दस एरोबिन्स (कंपोस्टर) लगाए हैं। यहां कचरे से खाद तैयार किया जाएगा। इस खाद का इस्तेमाल सोसायटी के पाकों और किचन गार्डेन में किया जाएगा। सोसायटी में हाउसिंग हेल्परों को खाद बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया।
सेक्टर-88 स्थित आरपीएस सवाना सोसायटी में करीब 2300 फ्लैट्स हैं। यहां लगभग दो हजार फ्लैट्स में लोग रह रहे हैं। सोसायटी में कचरा प्रबंधन के लिए भारतीय प्रदूषण नियंत्रण संघ (आइपीसीए) के सहयोग से आरडब्ल्यूए द्वारा दस एरोबिन लगाए गए हैं। यहां से प्रतिदिन 350 किलो गीला कचरा निकलता है। पहले इसे नगर निगम को दिया जाता था। लेकिन अब इससे खाद तैयार की जाएगी। सोसायटी में चार नवंबर को ई-कचरा एकत्रित करने के लिए शिविर आयोजित किया गया था।
