फरीदाबाद: मार्च में पाली गांव में पकड़े गए आतंकी अब्दुल रहमान और उसके ठीक आठ माह बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी में हुई आतंकी गतिविधियों ने पूरे पुलिस प्रशासन के खुफिया तंत्र पर सवाल खड़ा कर दिया है।
खाको के खुफिया सूचना तंत्र के पास पल पल की जानकारी होती है, जो जिले के शोर्ष पुलिस अधिकारियों से लेकर है, पर उपरोक्त ईसाई जाती बारे में देरी से पता चलने कि कहीं न कहीं ती तंत्र हुआ है और इसे प्रभावी व मजबूत करने की जरूरत है. ताकि फिर किसी गांव, शहर, संस्थान में अल फलाह जैसे सफेदपोश आतंकी अपनी जड़ें न जमा पाएं।
