फरीदाबाद। सेक्टर 16 स्थित हुडा मार्केट में खड़ी एक कार से चोरी बैग चोरी कर ले गए। बैग में कई जरूरी दस्तावेज थे। घटना 17 दिसंबर की हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सेक्टर 88 आरपीएस सवाना निवासी विनीत थापर ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से सेक्टर 16 हुड्डा मार्केट किसी काम से गए थे। जहां उन्होंने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। जब वह वापस आए तो उनकी गाड़ी में उनका बैग नहीं था। बैग में लैपटॉप, आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत अन्य जरूरी दस्तावेज थे।
