तिगांव। सेक्टर-26 स्थित एडेल एरा डिवाइन कोर्ट सोसाइटी में बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर निवासियों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। सोसाइटी में रह रहे 1100 से अधिक परिवार पानी, सीवर, लिफ्ट, कॉमन एरिया, पार्किंग और सुरक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं से वर्षों से जूझ रहे हैं।
सोसाइटी में आयोजित संवाद में निवासियों ने बताया कि वर्ष 2009 में परियोजना का निर्माण कार्य शुरू हुआ था और वर्ष 2012 में पजेशन देने की बात कही गई, लेकिन निर्माणण अधूरा ही छोड़ दिया गया। वर्ष 2018 में बिल्डर के दिवालिया सोषित होने के नाद सोसाइटी की।
