ग्रेटर नोएडाः कई साल से अटकी मंझावली पुल परियोजना की राह खुलने जा रही है। ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद को सीधे जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण परियोजना में 26 दिसंबर से तड़क निर्माण शुरू होगा। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह भारत रत्न पूर्व पीएम अटल विहारी कजपेयी की जयंती पर इसकी शुरुआत करेंगे।
करीब 66 करोड़ रुपये से सड़क बनने के बाद ग्रेनो और फरीदाबाद के बीच सफर आसान और तेज हो जाएगा। अभी कालिंदी कुंज के रास्ते जाना पड़ता है। यहां अक्सर जाम लगता है और दूरी भी अधिक पड़ती है। यात्रा में करीब डेढ़ घंटे लगते हैं। महावली पुल और उससे जुड़ी सड़क बनने के बाद यह सफर महज 20 से 30 मिनट में सिमट जाएगा। इस सड़क से गुड़गांव की भी सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से भी यह जुड़ जाएगा।
