जोधपुर, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (सीए) के लिए कामकाज को और अधिक ‘डिजिटल, पारदर्शी और आसान बनाने की दिशा में भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (आइसीएआइ) ने बड़ा कदम उठाया है।
आइसीएआइ ने शनिवार को नया और उन्नत यूडीन वेब पोर्टल लॉन्च कर दिया है, जबकि 30 दिसंबर को यूडीन का मोबाइल एप भी लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद सीए अपने मोबाइल फोन से ही ऑडिट रिपोर्ट सहित अन्य प्रमाणपत्रों और दस्तावेजों को यूडीन जनरेट, डाउनलोड, रद्द और वेरीफाइ कर सकेंगे। यहीन (यूनिक डॉक्यूमेंट आइडेंटिफिकेशन नंबर) नंबर होता है,
