हरियाणा में फरीदाबाद के पांच सेक्टरों और पांच जिलों के 17 गांवों की तहसील-उप तहसीलों में बदलाव कर दिया गया है।
फरीदाबाद के सेक्टर 15, 15ए, 16ए की तहसील अब बड़खल की जगह फरीदाबाद व 21ए और 21 बी की तहसील फरीदाबाद की बजाय बड़खल होगी। सिरसा जिले के नौ गांवों, यमुनानगर व झज्जर के तीन-तीन व महेंद्रगढ़ तथा रेवाड़ी के एक-एक गांव की तहसील-उपतहसील बदली मई है।
