फरीदाबाद: ग्रेटर फरीदाबाद में पहले, जिमखाना क्लब बनाने की सरकार की तरफ से मंजूरी मिल गई है। निर्माण के लिए करीब 23 करोड़ 20 लाख रुपये के बजट मंजूर किया गया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराएगा। क्लब सेक्टर-78 में बनेगा।
स्मार्ट सिटी में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के दो जिमखाना क्लब हैं। ग्रेटर फरीदाबाद एक नए शहर के रूप में विकसित हो रहा है। इसलिए यहां पर अलग से जिमखाना क्लब बनाने की योजना है। पूर्व सीएम मनोहर लाल ने अपने पहले कार्यकाल में ग्रेटर फरीदाबाद में अलग से जिमखाना क्लब बनाने की घोषणा की थी।
