फरीदाबाद ग्रेटर फरीदाबाद में लगातार प्रोपर्टी के दामों में बूम देखा जा रहा है। वर्तमान में गांव बुड़ेना, भतोला, भतौला चौक, सेक्टर-29 से लेकर 80, 81, 86, 87, 88 सभी जगह पर प्रोपर्टी के भाव आसमान छू रहे हैं। वहीं पाई बिल्डरों के नए-नए प्रोजेक्ट भी आ रहे हैं। ऐसे में अवैध निर्माणों ने ग्रेटर फरीदाबाद के विकास को बड़ा आघात पहुंचाया है।
अवैध निर्माणों पर नकेल कसने और अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए ग्रेप की पाबंदियां खत्म होने के बाद डीटीपी इनफोर्समेंट विभाग में तोड़फोड़ की योजना को अंतिम रूप दे दिया है। सबसे पहले बुढ़ेना गांव और बस स्ट्रीट के आसपास एवं मतोला चौक के दोनों ओर अवैध रूप से बते लग्जरी वैफोट हॉल, होटल, रेस्वरा, शोरूम, मैरिज गॉर्डनों पर डोटीपी इनफोर्समेंट विभाग ने अपना दूसरा नोटिस चस्पा कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं।
