सेक्टर-85 स्थित पुरी प्रणायाम सोसायटी में आरडब्ल्यूए की ओर से नए साल पर गुरुवार को महायज्ञ का, आयोजन किया जाएगा। आरडब्ल्यूए पदाधिकारी निशांत रस्तोगी ने बताया कि सोसायटी में नए साल की शुरुआत महायज्ञ से होगी। 11 ऋषि एक साथ मिलकर यज्ञ करेंगे।
इसके बाद शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा शहर के सभी मंदिरों में नए साल के उपलक्ष में हवन, पूजा और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कई सेक्टरो और पॉश कॉलोनियों में आरडब्ल्यूए की ओर से नए साल पर सामूहिक पूजा, हवन और सुंदरकांड पाठ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
