दिल्ली-NCR में IGL ने घटाए PNG के रेट इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली और NCR में घरेलू PNG की कीमतों में प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) 70 पैसे की कमी की है। आज से यानी एक जनवरी से दिल्ली में घरेलू PNG का नया रेट 47,89 रुपये प्रति SCM हो गया है। वही गुड़गांव में 46.70 रुपये प्रति SCM, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 47.76 रुपये प्रति SCM रेट तय किया गया है। इससे पहले थिक गैस ने भी कई राज्यों में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कटौती की थी।
फ्रिज, टीवी पर स्टार रेटिंग जरूरी बिजली बचत को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने । जनवरी से कई घरेलू और औद्योगिक उपकरणों पर एनर्जी एफिशिएसी स्टार लेबलिंग अनिवार्य कर दी है। अब फ्रिज, टेलीविजन, LPG गैस स्टोव, कूलिंग टावर, चिलर, डीप फ्रीजर, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रासफॉर्मर और ग्रिड से जुड़े सोलर इन्वर्टर पर स्टार लेबल जरूरी होगा। पहले इनमें से कई उत्पादों पर यह व्यवस्था स्वैच्छिक थी।
