बहुत कम लोग जानते होंगे कि जिन अजय सिंघल को प्रदेश का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है, उनका रेवाड़ी की मिट्टी से गहरा नाता है। उनके डीजीपी बनने के बाद रेवाड़ी के अवेक लोगों व परिजनों की पुरानी यादे ताजा हो गई है।
डीपी अजय सिंघल का परिवार रेवाडी में ही रहता था और उनके चाचा, वेदप्रकाश सिंघल और उनका परिवार आज भी रेवाड़ी में रहता है। उनके डीजीपी बनने के बाद यहां के लोगों में भारी खुशी व्याप्त है। यहां के मौहल्ला वास सताबराय के हरसारिया परिवार में
