नई दिल्ली: केरल में शुक्रवार को एक समाचारपत्र में हुई प्रिंटिंग गड़बड़ी चर्चा का विषय बन गई। ये दोनों समाचारपत्र एक-दूसरे के धुर विरोधी बताए जाते हैं। ये वाकया केरल भाजपा के मुखपत्र ‘जन्मभूमि’ के कन्नूर कासरगोड संस्करण में हुआ, जिसके संपादकीय पेज पर मुस्लिम लीग के मुखपत्र ‘चंद्रिका’ का संपादकीय पन्ना प्रकाशित हो गया।
शुक्रवार को केरल में भाजपा समर्थक समाचारपत्र ‘जन्मभूमि’ में चंद्रिका का संपादकीय पन्ना देखकर हैरान रह गए। नए साल पर ये वाकया चर्चा का विषय बन गया। ‘जन्मभूमि’ के चौथे पन्ने पर ‘चंद्रिका’ के मास्टहेड के साथ आइयूएमएल के प्रदेश अध्यक्ष सैयद सादिक, अली शिहाब थंगल, एमके मुनीर और मोहम्मद शाह के तीन विचार लेख छपे हैं।
