शहर में घर-घर उठेगा कूड़ा, इस पर 384 करोड़ होंगे खर्च, कमेटी रखेगी पूरी नजर में नगर निगम फिर से घर-घर कूड़ा उठाएगा। इस योजना पर करीब 384 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस योजना को पायानर प्रोजेक्ट के रूप में सबसे पहले ओल्ड फरोाबाद के आठ खड़ों 14, 31, 32, 33, 35, 36, 37 और 39 में शुरू किया जाएगा। यहां सफल होने पर पूरे शहर में इसे लागू किया जाएगा।
अधिकारियों के अनुसार इस योजना की सबसे स्वास और नई बात यह है कि नगर निगम ने पहली बार कनता को सीधे निगरानी व्यवस्था से जोड़ने का फैसला किया है। इसके तह एक नागरिक पर्यवेक्षण समिति गठित ही जाएगी, जिसमें स्थानीय निवासी, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि और क्षेत्र के व्यगत्वा लोग शामिल हींगे। एजेंसी को काम जी प्रगति, समय सारिणी और समस्याओं की जानकारी इस समिति को देनी होगी। समिति के सुझावों को औपचारिक रूप से दर्ज कर उन गर कारवाई की जाएगी। साथ ही काम की गुणवत्ता जांचने के लिए भड पार्टी इंस्पेक्शन की व्यवस्था भी की गई है। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि यह प्रयोग इसलिए अहम है, क्योंकि स्वच्छता तभी टिकाऊ हो सकती है जब जनता खुद उसे मॉनिटर करे।
