फरीदाबाद। गुरुग्राम में आयोजित प्री-बजट सेशन के दौरान बुधवार को जिले के उद्यमियों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उद्यमियों ने अपनी कई मांगें और सुझाव मुख्यमंत्री के सामने उद्यमियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी तरह के सुझाव और मांगों को ध्यान पूर्वक सुनते हुए उन पर जल्द ही कार्य करने का विश्वास दिलाया है।
इसके अलावा आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान प्रमोद राणा ने बताया कि कर्मचारियों के लिए हाउसिंग सोसाइटी की मांग पहले ही रखी गई थी, इसको अमल में लेते हुए मुख्यमंत्री ने बुधवार को ही इसे बनाने की घोषणा कर दी है। प्रमोद राणा ने बताया कि घोषणा के अनुसार आईएमटी में लगभग ढाई एकड़ भूमि पर कर्मचारियों के लिए हाउसिंग सोसाइटी विकसित की जाएगी। इससे कर्मचारियों को किफायती आवास उपलब्ध होगा।
