नेताओं को फोटो छपवाने का शौक हरता है लेकिन अगर किसी अफसर को यह शौक लग जाए तो लेने के देने पड़ जाते है। शनिवार को कुछ ऐसा हो नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निर्देशक के पद पर तैनात महेंद्र प्रसाद के साथ हुआ। उन्होंने नोएडा मेट्री की तरफ से जारी होने वाले 2026 के कैलेंडर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ या विभागीय मंत्री को बजाय खुद की फोटो छपवा लिए।
कैलेंडर के वितरण व नियोजन पहले इसकी नमुना प्रजिद एडी अथॉरिटी लकिश एम क नाराज हो गए। कैलेंडर को नमूना प्रति को खारिज करने के साथ उन्होंने एनएमआरसी के इंडो महेद्र प्रसाद की तत्काल पद से हटाने को कह दिया। सीईओ की नाराजगी का अंदाजा इस वात से लगाया जा सकता है कि उनका मौखिक आदेश कुछ घंटे के अंदर ही लिखित रूप में जारी हो गया। नोएडा अथॉरिटी में एल्बईओ के पद पर तैनात कृत्ष्णा करुणेश की नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक को भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
