फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में बेहतर सीवर प्रबंधन के लिए 16 सेक्टरों में छोटे सीवर शोधन संयंत्र (एसटीपी) लगाए जाएंगे। इन एसटीपी से शोधित पानी को ग्रीन बेल्ट और पार्कों की सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे न केवल पेयजल की बचत होगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
इसके साथ बादशाहपुर एमएलडी के एसटीपी का जिम काय शुरू कर दिया गया है। शहर में जलभराव ओर सीवर ओवरफ्लो की समस्या से लोग काफी परेशान है। मौजूदा समय में प्रतापगढ़, बादशाहपुर, सेक्टर 25 और मिर्जापुर में एसटीपी संचालित है। इसकी क्षमता काफी कन है। साथ ही इनसे जुड़ी सीवर लाइन भी व्यवस्थित रूप से नहीं जुड़ी है, जिससे मानसून में लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है।
