फरीदाबाद नगर निगम की ओर से शहर की रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसिएशन (आरडब्ल्यूए) को कूड़ा प्रबंधन को लेकर जारी किए गए नए निर्देशों पर सवाल उठने लगे हैं। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का कहना है कि निगम ने बिना जमीनी हकीकत को समझे जिम्मेदारी सौधे आरडब्ल्यूए पर डाल दी है, कैंप लगाने की भी मांग उठाई है।
आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का कहना है कि कई सोसायटियों में पहले से ही कंपोस्टिंग के जरिए, खाद तैयार की जा रही है। लेकिन खतरनाक कचरे जैसे सेनेटरी वेस्ट, मेडिकल वेस्ट, इलेक्ट्रॉनिक कचरा, केमिकल युक्त कचरा और टूटे कांच आदि का निस्तारण करना आरडब्ल्यूए के लिए, संभव नहीं है।
