नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट में स्वीकार की गई अरावली पर्वत श्रृंखला की ‘नई परिभाषा’ लंबे समय में दिल्ली-एनसीआर को रेगिस्तान बना सकती है।
इस परिभाषा के कारण अरावली पर्वत की उस प्राकृतिक खत्म होने का खतरा बढ़ गया है जिसके कारण मरुस्थलीकरण का विस्तार रुका हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने 20 नवंबर को केंद्र सरकार के पैनल की उस सिफारिश को हरी झंडी दे दी, जिसमें कहा गया कि अब स्थानीय जमीन से 100 मीटर या उससे अधिक ऊंची पहाड़ियों को ही ‘अरावली’ माना जाएगा।
