फरीदाबाद। सोशल मीडिया पर दोस्ती कर एक युवती ने युवक को मिलने के लिए बुलाया। 21 साल का युवक बाइक पर सवार होकर सेक्टर-89 की सोसाइटी के पास पहुंचा तो दो बाइक सवार 5-6 हमलावरों ने नुकीले हथियार से युवक पर हमला कर दिया। युवक बाइक से गिरा तो उसके गले से सोने की चेन, हाथ का ब्रेसलेट व 18 हजार रुपये छीनकर आरोपी भाग गए। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह न बताया कि बीपीटीपी थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।
साल के युवक ने शिकायत पुलिस को दी है। आरोप है कि इंस्टाग्राम पर युवक की आईडी पर अक्तूबर 2025 में भूमि नामक युवती की आईडी से मैसेज व फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। 3 दिन तक दोनों में मैसेज पर बात हुई तो युवक को लगा कि ये भूमि लड़की नहीं है। युवक ने फोटो मांगी तो उसने फोटो नहीं दी।
