फरीदाबाद:पिछले एक साप्त से जिले में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का ठेका नहीं हो पा रहा है। इससे अवैध वेडर अपनी मनमानी कर रहे है। परी से ज्यादा यूजर चार्ज लेकर बेताने का काम कर रहे है। जुलाई ने 385 करोड़ रुपये लेकिन कर दिया।
अब एक बार फिर से नगर निगम ने अपने स्तर पर दो जोन में घर-घर से कूड़ा उठाने का टेंडर जारी किया है। नगर निगम कमिश्नर ने तक दिया है कि टेंडर कर महीने के लिए किया गया है ताकि 200 गाड़ियों को लगावल घरो से कूड़ा उठाय जा सके। क्योंकि सरकार की तरफ से पूरे शहर उठाने का टैडर अजूम होने वाला है।जोन में गया टेंडर कर सहीने तक घरों से पिछले साल हो चीन की इंकोग्रीन कमन्द्र का ठेका सरकार ने रद्द कर दिया थी।
