शहर की तमाम सामाजिक, धर्मिक संगठनों और आरब्ल्यूए के रजिस्ट्रेशन का लेखा-जोखा रखने वाले डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार सोसायटी कार्यालय भी जांच के दायरे में आ गया है।
पिछले दिनों इस विभाग का सहायक राजीव गुप्ता को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था, उसके बाद से एंटी करप्शन ब्यूरो ने विभाग की जांच शुरू कर दी है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस जांच के दायरे में बड़े से लेकर छोटा अधिकारी पी संवेह के घेरे में आ चुका है।
