फरीदाबाद: राष्ट्रीय राजधेाली दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में ट्रैफिक संचालन को सुगम बनाने की दिशा में निरंतर नए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नेशनल हाईवे ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने दिल्ली के आश्रमें चौक से लेकर बदरपुर बॉर्डर तक सिग्नल फ्री कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने का फैसला लिया है। जून 2026 में DND KMP एक्सप्रेसवे का. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस प्रोचोक्ट पर काम शुरू किया जाएमा।
-NHAI की सापी गई जिम्मेदारी: दिल्ली आगरा हाइवे के आश्रम चौक से लेकर ब्रदरपुर बॉर्डर तक का एरिया दिल्ली लोक निर्माण विभाग के पास था, लेकिन दिल्ली सरकार के अनुरोध पर हाइन का यह हिस्सा ब NHAI के अधिकार क्षेत्र में आ गया है। इस हिस्से में लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है। इससे छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से इस हिस्से को सिग्नल फ्री कॉरिडोर बनाने की योजना बनाई गई है।
