फरीदाबाद इस प्रकार के बिल्डरों की कमी नहीं है जो कि देखने दिखाने में बड़े बिल्डर और अनेक बडे-बडे प्रोजेक्टों के मालिक होते हैं, लेकिन असलियत में इन सभी प्रोजेक्टों में पैसा आमजन का लगा होता है जो कि मोटे व्याज के लालच में इन बिल्डरों को बिना कानूनी प्रक्रिया पूरी किए करोडों रुपए दिए होते है? लेकिन अब फरीदाबाद में एक बार फिर से इस प्रकार के निवेशकों की जान पर बन आई है और उनको उनका पैसा डूबता दिखाई दे रहा है? असल में फरीदाबाद में एक बिल्डर के खिलाफ धोखाधडी व जलासाजी का मामला पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर इति श्री कर ली है, न तो इस मामले में बिल्डर को गिरफ्तार किया गया है और न ही यह व्यवस्था की जा रही है कि उसने जिन लोगों का पैसा लेकर अपने एक दर्जन से अधिक प्रोजेक्टों में लगा रखा है उनका पैसा कैसे वापस मिलेगा, जबकी बताया यह जा रहा है कि इस बिल्डर के एक दर्जन से अधिक प्रोजेक्टों में से दो तीन ही प्रोजेक्ट ऐसे हैं जो कि यूज कताओं को सेपि गए हैं, वरना अधिकतर अभी विकसित हो रहे हैं, इन प्रोजेक्टों के लिए बिल्डर ने लोगों से भी पैसा उठाया हुआ है, इनको बेचा भी हुआ है तुथा बैंक इत्यादी से भी लोन ले रखा है, ऐसे में बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद जहां इन प्रोजेक्टों की मार्केट बैल्यू धडाम से नीचे पहुंच गई है, वहीं इस बात को लेकर भी संशय पैदा हो गया है कि अब शायद ही यह प्रोजेक्ट पूरे हों।
