
फरीदाबाद। प्रदेश के चार सरपंचों को, स्वच्छता, जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर 15 अगस्त के दिन पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में सम्मानित करेंगे। जिसमें से जल शक्ति मंत्रालय की टीम ने फरीदाबाद के तिगांव खंड के “बहादुरपुर गांव के सरपंच रविंद्र सिंह बांकुरा का नाम दिया है।
देवी, महेंद्रगढ़ जिले के अटेली खंड के नीरपुर राजपूत गांव के सरपंच रतनपाल सिंह तथा करतीले जिले के नीलोखेड़ी खंड के सुल्तानपुर गांव के सरपंच जसमेर सिंह भी शामिल हैं। सभी सरपंच 13 अगस्त को दिल्ली के हरियाणा भवन में पहुंच जाएंगे और स्वतंत्रता दिवस तक वहीं पर ठहरेंगे।
सरपंच रविंद्र सिंह बांकुरा ने बताया कि उन्होंने जल संरक्षण के लिए गांव के जोहड़ के पानी को फसलों की सिंचाई में प्रयोग करने के लिए खेतों में पाइप लाइन डलवाई है। वहीं स्कूल के प्रांगण को पांच लाख रुपये की लागत से पार्क बनवाया है।
s7v4nh