फरीदाबाद। जिले में रह रहे बिहार के मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव के लिए मन बना लिया है। मतदाताओं ने बताया कि केवल जाति और पार्टी ही नहीं, शिक्षा, रोजगार और महिला सशक्तीकरण जैसे अहम मुद्दों को ध्यान में रखते हुए विधायक को चुना जाएगा।
मतदाताओं का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं। पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाने हैं। चुनाव नतीजे 14 नवंबर को आने हैं। उनका कहना है चुनाव महज पार्टी की लहर पर आधारित नहीं |
