
सूरजकुंड में आयोजित होने वाले दिवाली मेले को लेकर स्टॉल बुकिंग की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। मेला परिसर में स्टॉल लगाने के इच्छुक लोग हरियाणा टूरिजम की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन स्टॉल बुक करा सकते है। स्टॉल बुकिंग की कीमत के साथ अन्य जरूरी दिशा निर्देश लिंक पर उपलब्ध है।
बता दें कि सूरजकुंड में इस बार दूसरा दिवाली मेला आयोजित होने जा रहा है। साल 2023 में सात दिन का मेला आयोजित हुआ था। कुछ कारणों के चलते साल 2024 में मेला नहीं लगाया गया था। अब एक बार फिर दिवाली मेले के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस बार 6 दिन का मेला दो अक्टूबर से सात अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। मेले में करीब 500 स्टॉल लगाए जाएंगे। इनमें आभूषण, परिधान, फैशन एक्सेसरीज, बुक्स, स्टेशनरी, बीमा सेवाएं, प्राकृतिक पौधे, गिफ्ट आइटम्स, घरेलू सजावटी सामान, खिलौने, ब्यूटी
सतिद
प्रॉडक्ट्स और आर्ट एंड कल्चर से चीनों के साथ खान-पान की चीजी के स्टॉल होंगे। हरियाणा टूरिजम ने शुक्रवार से स्टॉल बुकिंग को एक्टिव कर दिया है।
लोग