
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद ग्रेटर फरीदाबाद स्थित बीपीटीपी ब्लाक्स के लोगों ने अब हाइकोर्ट से गुहार लगाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जी ब्लाक स्थित नेबरहुड पार्क में बैठक का आयोजन किया गया।
इसमें 50 से अधिक आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों और निवासियों ने हिस्सा लिया। प्रधान ज्ञानेंद्र खटाना, गुलबीर सिंह, मुकेश शर्मा, सुमेर खत्री, अनिल गर्ग, यशपाल करवाल, महावीर सिंह भामला, एफ के आरडब्ल्यूए प्रधान रविंद्र चौधरी सहित अन्य ने बताया कि सेक्टर-75 से 89 में लोग करीब एक दशक से रह रहे हैं। लोगों का आरोप है कि अधिकांश हिस्सों में सड़कें टूटी और क्षतिग्रस्त हैं। कई ब्लाक में सड़कों का निर्माण कार्य तक पूरी तरह से नहीं हुआ है। जिसकी वजह से बहुत परेशानी हो रही है।
बीपीटीपी बिल्डर निवासियों से भारी भरकम राशि मांग रहा है। जब सड़कों का काम पूरा ही नहीं हुआ है तो मरम्मत शुल्क देने का सवाल ही नहीं उठता है। ब्लाक में अन्य जनसुविधाओं का भी अभाव है। लोग बोले- अब तो बस कोर्ट से है .