फरीदाबाद: नगर निगम की अतिरिका आयुक्त सलोनी शर्मा ने कराज निगम क्षेत्र में पानी और वर कनेक्शन से संबंधित मामलों को लंकर सभी जोन के अधिकारियों की बैठया सी। बैठक में सभी कोन के क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी, कार्यकारी अभियंता एसडीजी त्या पानी कनेक्शन से संबंधित सभी जोन के इंस्पेक्टर मौजूद रहे।
निगम की अतिरिक्त आयुक्त सलोनी समर्मा में बैठक में निर्देश दिए कि अधिका से अधिक लंबित एवं अवैध पानी और सीवर कनेक्शनों को नियमित (विधिक/वैलिड) मनाने पर विशेष फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम जल्द ही शिबिर विभिन्न स्थानों पर (कैप) आयोजित करेगा। जिनके माध्यम से नागरिकों के लंबित या अवैध पानी कनेक्शन नियमित किए छएंगे ताकि लोगों को पानी का बिल जमा करने, नया कर्नकसान लेने या किसी भी प्रकार की पानी संबंधी सेवा प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो।
