फरीदाबाद ग्रेटर फरीदाबाद के साथ ही सूरजकुंड क्षेत्र में कई जगह छठ पूजा होगी। पूर्वांचल सेवा संगठन की ओर से सवाना वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से आरपीएस सवाना सोसायटी में स्विमिंग पूल तथा आसपास क्षेत्र को पूजा
शिशिर सिन्हा। स्थल का रूम दिया गया है। यहां छठ महोत्लाव में ५० किलो ठेकू का प्रसाद बांटा जाएगा। सवाना वेलफेयर एस. अध्यक्ष आकाशदीप पटेल और महासचिव हेमंत कुमार ने बताया कि छठ पूजा की तैयारी कर ली गई है।
ग्रेटर फरीदाबाद की अन्य सोसायटी में कई जगह छत पर टब राखका उसमें खड़े होकर लोग सूर्य को अध् गील चक्कर के नजदीक किया गया है। समिति शिशिर सिना ने बता से सूरजकुंड में आयोजन किया जा रभूत स्थल पर इरोज गार्डन, लक्कड़पुर, शिव दुर्गा विहार, बदरपुर और प्रह्लादपुर क्षेत्र से भी जती पूजा करने आते हैं। ऐसे ही सेक्टर-55 स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में छठ महोत्सव का आयोजन किया आएगा। छठ पूजा सेवा सहमति के अध्यक्ष मलिक कुमार तथा सदस्य सिंह ने बताया कि घाट में पानी भरा जाएगा।
