
दादा-पति साइकिल ट्रैक बदहाल, उग 3sqrt(15) झाड़ियां
बल्लभगढ़। सेक्टर-2 स्थित प्याला
रजवाहे के साथ करीब चार किलोमीटर लंबा दादा-पोते साइकिल ट्रैक बदहाल हो गया है। ट्रैक के दोनों ओर झाड़ियां उग आई हैं। रात के समय ट्रैक पर स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं होने की वजह से अंधेरा रहता है
करीब डेढ़ साल पहले बुजुर्ग सेक्टरवासियों के लिए खास तौर प दादा-पोता साइकिल ट्रैक को चनवाया गया था, ताकि बुजुर्ग अपने पोते-पोती, नाती-नातिन के साथ बिना किसी भय के आसानी से सैर कर सके। इस ट्रैक को बनाने लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। यह ट्रैक सिंचाई विभाग ने सेक्टर-2 से सेक्टर-64,65 व सेक्टर-62 तक बनाया था, जो करीब साढ़े चार किलोमीटर लंबा है। इस ट्रैक को सीमेंट से बनाया गया है।