
हुए केसरी): नगर निगम चुनावों में जीते पार्षदों में से सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव सोमवार को होना है। हालांकि इस चुनाव के लिए भाजपा द्वारा अनिवार्य प्रक्रिया को नहीं अपनाया गया है लेकिन इसके बावजूद सोमवार को चुनाव की तैयारी कर दी है। इस बार सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव के मामले में रोचक बात यह है कि भाजपा का मुकाबला भाजपा के साथ ही है। दरअसल 46 में से 39 सीटें जीतने के बावजूद भी डिप्टी मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए भाजपा में सहमति नहीं बन पा रही है। इसके पीछे मुख्य कारण केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ 3 विधायकों का होना है। बल्लभगढ़ विधानसभा से मूलबंद शर्मा, एनआईटी से सतीश फागना तथा बाहखल से धनेश अदलक्खा सहित तीनों विधायक केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ हैं। उधर, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्य मंत्री राजेश नागर एक साथ हैं। तीन विधानसभाओं के पार्षद केंद्रीय
https://shorturl.fm/fyzl1
https://shorturl.fm/Z62e2
https://shorturl.fm/cDBZ3