शहर के मशहूर उद्यमी, सैकरॉन स्टोक्स एविएशन के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. प्रदीप मोहंती ने नव वर्ष का आगाज शिरडी के साई बाबा मंदिर में हीरे-जवाहर जटित करीब अस्सी लाख रुपये कीमत का सोने का मुकुट भेंट किया। बताया जा रहा है कि सैफरॉन एविशन के बेड़े में हाल ही में नया नवला सिक सबसे मोटर हवाई जहाज़ शामिल हुआ है।
इसकी खुशी में डॉ. माहती साल साल पहले दिन पत्नी प्रत्तिमा मोहंती और झरिवार के साथ शिरडी पहुंचे बाबा को उन्होंने 655 ग्राम सत में 153 कैरेट कीमती हीरे जवाहरात जड़ा मुकुट श्री साई बाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गोरक्ष गडिलकर के जरिए भेंट किया। श्री गोडिलकर ने डॉ. मोहंती से लेकर अपने हाथों से साई बाबा की प्रतिमा के मस्तक पर सजाया। इस भाविभोर वेला में संस्थान प्रबंधन की ओर से डॉ मोहंती को विशिष्ट प्रसाद देकर ग्व साई चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया। पाठक जानते ही हैं कि डॉ. प्रदीप मोहंती सोका टाइम्स के प्रबंध संपादक हैं।
