बार फिर आदेश जारी कर सार्वजनिक स्थानों को आवारा कुत्तों से मुक्त करने के लिए कहा है, पर इसमें आवासीय सोसायटी के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं है। इससे लोगों में थोड़ी निराशा की स्थिति है। आवारा कुत्तों के हमले और पार्क सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर खाना खिलाने को लेकर सबसे ज्यादा विवाद सोसायटी में ही होते हैं।
ग्रेटर फरीदाबाद की सोसायटी में आवारा कुत्तों को लेकर बीते दिनों कई विवाद हुए। लोगों का कहना सोसायटी के पशु प्रेमी कुत्तों को फीडिंग प्वाइंट की जगह पार्क, पार्किंग सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर खाना खिलाते हैं।
यह विवाद का सबसे बड़ा कारण है। यह कुत्ते लोगों पर कई बार हमला कर देते हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कांप्लेक्स भी शामिल है।
