
सोसाइटी में बिजली कट से बुजुर्गों और मरीजों को हो रही परेशानी
फरीदाबाद। सेक्टर 89 स्थित पुरी अमन विला सोसाइटी में बिजली के कट लगने से निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के आते ही लगभग 12 से 15 घंटे के लिए बिजली बाधित हो जाती हैं। जिससे लोगों को कार्य करने में काफी परेशानी होती है। वहीं पानी और लिफ्ट न चलने की समस्या से भी निवासी जूझ रहे हैं।
सोसाइटी के आरडब्ल्यूए प्रधान प्रदीप धनखड़ ने बताया कि यह समस्या काफी समय से बनी हुई है। बिजली के लंबे कट लगने से बच्बों और बुजुर्गों का घरों में रहना मुश्किल हो रहा है। बच्चे पूरे दिन घर में ही रहते हैं। ऐसे में वे न तो कुछ खेल सकते हैं और न ही पढ़ सकते हैं।
1iszms