ग्रेटर फरीदाबाद डीषा में कसे हाउसिंग सोसायटियों से बिजली बिलिंग में अनियमितताएं अतिरिक्त चार्ज और ओक्सलीडिंग से जुड़ी शिकायतों को देखते हुए बिजली निगम ने कड़ा कदम उठाने निर्णय लिया है। निगम ने ग्रेटर फरीदाबाद की सभी हाउसिंग स्टेटियों के बिजली किलो शुरू कर दी है। नाद द्वारा सभी बिल्डरों को अपने-अपने प्रोजेक्ट्स का पूरा बिलिंग रेकॉर्ड जमा कराने के आदेश जारी किए जाएंगे।
ग्रुप ग्रेटर फरीदाबाद में 50 से अधिक हाउसिंग सोसायटियों है। कई में लोगों को बिल्डर द्वारा लिए जा रहे बिजली बिल से परेशानी होलानी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि बिल्डर अपनी मनमानी से चार्ज वसूलता है। बिजली चार्ज में बिल्डर की ओर से कई चार्जेस लगाए जाते हैं. जिससे निवासियों को दिक्कतों चा सामना करना पड़ता है। प्रीपेड मीटर से चार्ज काट लिए जाते हैं। निवासियों का कहना है कि सरकारी रेट से 20 से 25 प्रतिशत अधिक रेट बिल्डर की ओर से वसूला जाता है और अगर कहीं लाइन में दिक्कत आ जाए तो उसके अलग से पैसे लिए जाते हैं। बिल्डर की मनमानी से परेशान होकर लोग बिजली विभाग पहुंचते हैं। इन शिकायतों को देखते हुए बिजली निगम ने इन मामलों की जांच करने का निर्णय लिया है।
