
एक तरफ अरावली वन क्षेत्र में अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई वन विभाग कर रहा है। वहीं दूस्सी तरफ दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम अरावली में बिना एनओसी के बिजली को लाइन डालने के नाम पर पेड़ों की अवैध कटाई और खुदाई का काम कर रहा है। इस संबंध में जब शिकायत वन विभाग के अधिकारियों के पास पहुंची तो वह हरकत में आए और इसकी तुरंत जांच शुरू की। फिलहाल ठेकेदार काम रोक कर गायब है। वन विभाग के रेंज ऑफिसर ने बताया कि बिना एनओसी के वन क्षेत्र में कोई काम नहीं कर सकता है। इस्स्की इजाजत ठेकेदार ने तो है या नहीं, इसका पता लगाया जा रहा है।