
फरीदाबाद, 28 जुलाई (नवोदय टाइम्स): नगर निगम में आए 24 गांवों की जमीन पर भविष्य की योजनाओं की प्लानिंग की जाएगी, ताकि लोगों को लोकेशन के हिसाब से मनोरंजन और घूमने-फिरने के लिए बेहतर प्लेटफार्म मिल सके। ऐसा होने से निगम अपना खजाना भी भर सकेगा।
ऐसी प्लानिंग करके निगम अपनी जमीन पर सबसे पहले चारदीवारी कराएगा। इसके लिए नगर निगम आयुक्त ने अधिकारियों के साथ ग्रेटर फरीदाबाद की कई साइटों का निरीक्षण किया है। दरअसल सरकार ने करीब चार साल पहले पंचायत के 24 गांवों को निगम के अधीन किया था। पंचायत की काफी जगह निगम के अधीन आ गई, लेकिन गांवों में निगम की ओर से विकास कार्य नहीं केराए गए। इससे की लोगों में नाराजगी है और लोग जमीन को लेकर अधिकारियों से शिकायत् १ भी कर रहे हैं।
चूंकि कई जगह निगम की जमीन पर लोगों ने कब्जा करे लिया है। उन्होंने अधिकारिया स निगम की ऐसी सभी जगह को चिन्हित कराने के लिए कहा, जो की खाली पड़ी है। साथ ही प्लानिंग विभाग को निर्देश दिए हैं कि वह ऐसी सभी साइट का ब्योरा निकाले, जिस पर भविष्य में योजनाएं क्रियान्वित की जा सके। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि अपनी टीम के साथ ग्रेटर फरीदाबाद में कई साइटों का निरीक्षण किया है। प्लानिंग विभाग को निर्देश दिए कि वह ऐसी सभी साइट का ब्योरा निकाले, जिस पर भविष्य में योजनाएं क्रियान्वित की जा सके, ताकि लोगों को सुविधा के साथ-साथ निगम की आय भी बढ़ सके।