फरीदाबाद फरीदाबाद के 24 गांव को नगर निगम में शामिल हुए पांच साल बीत गए हैं, लेकिन हालात सुधरने की बजाए बिगड़ गए हैं। अब ग्रामीण छोटी-छोटी समस्याओं के लिए नगर निगम कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। गांव में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। नालियां प्जाम हैं।
तालाब ओवरफ्लो हो रहे हैं। नालियों के ऊपर पुलिया टूटी पड़ी हैं। पंचायतो जमीन का कोई रखवाला नहीं बचा है। पंचायत द्वारा शुरु की गई योजनाएं अधूरी पड़ी हैं। ऐसी ही फरीदपुर का भी बुरा हाल गांव की जमीन पर सोसायटी बैंस चुकी हैं। आसपास बहुमंजिला इमारतें खड़ी हैं, लेकिन गांव को हालत दयनीय होती जा रही है। इन गांव को भी किया नगर निगम में शामिल: दिसंबर-2020 में नहरपार के 24 गांव को शहरीकृत मानते हुए इन्हें नगर निकाय की परिधि में शामिल करने के लिए चिन्हित किया गया था।
