दिल्ली ब्लास्ट और विस्फोटक बरामद होने के बाद मंगलवार को पुलिस ने फरीदाबाद के धौज इलाके में सुबह 5 बजे से दोपहर तक बड़ा सर्च अभियान चलाया। करीब 800 पुलिसकर्मियों की कई टीमों ने अल-फलाह मेडिकल कॉलेज, फतेहपुर तगा और आसपास के इलाकों में घरों, खाली स्थानों और जंगलों की तलाशी ली। जांच में आईबी, एनआईए, एटीएस, दिल्ली पुलिस और फॉरेंसिक टीमें शामिल रहीं।
एजेंसियों ने अलफलाह कॉलेज की लैब, लाइब्रेरी और हॉस्टल की गहन जांच की तथा छात्रों और कर्मचारियों से पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, 5 से 7 छात्रओं को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। कॉलेज लैब में विस्फोटक तैयार करने का संदेहः टीमों ने लैब के रजिस्टर और तीन माह की सीसीटीवी फुटेज भी जब्त की। एजेंसियों को संदेह है कि कॉलेज की लैब में विस्फोटक तैयार किए जा रहे थे। एनआईए और एटीएस ने पूरे कॉलेज परिसर का नक्शा तैयार कर लिया है।
