
गुरुग्राम, कुमार प्रवीण, (पंजाब केसरी): खबर का शीर्षक औधक चौंका सकता है। लेकिन शहर के एक खास हिस्से में विदेशि
को सफाई करते देखा जा सकता है। शहर में सपर्क अवस्थ और जलभराव पर लगातार किरकिरी झेल रहे शाखा प्रशासन को जगाने लिए यह एक और प्रभावी पहल है हालांकि इस शहर के मूल बाशिंदों के लिए भी विदेशियों का यह पहल प्रेरणा का काम कर सकती है। साइबर सिही रहने वाले विदेशी युवाओं ने बकायदा सोशल मीडिय ट्स क्लीन” नाम से ग्रुप बनाकर स्टेशन के पास स्वच्छता अभियान एमजी रोड और द्रोणाचाय स