
यीडा में बड़ी कार्रवाई : गिरफ्तारी के साथ होगी कुर्की भी
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) में अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया है, जिसमें गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में इन उपनिवेशवादियों की गिरफ्तारी और उनकी संपत्तियों की कुर्की (अटैचमेंट) दोनों शामिल हैं।
अलीगढ़ पुलिस ने कई राज्यों में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने वाली रियल एस्टेट कंपनियों और भू-माफियाओं पर यह महत्वपूर्ण कार्रवाई शुरू की है।
धोखाधड़ी से अर्जित करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त कर प्रशासन के नियंत्रण में लाई जा रही है।