
NBT रिपोर्ट, बेंगलुरुः बेंगलुरु के कई इलाकों की दुकानों पर अब वो QR कोड स्टीकर नजर नहीं आ रहे। उनकी जगह प्रिंटआउट या हाथ से लिखे नोट लग गए हैं। इन पर लिखा है- ‘No UPI, only cash’। यहां के छोटे दुकानदार जो पहले UPI पेमेंट को तरजीह देते थे. अब कस्टमर्स से कैश मांग रहे है।
इन ET की रिपोर्ट के मुताबिक, कारोबारियों का कहना है कि उन्हें GST की डिमांड वाले नोटिस मिले हैं, जिसकी वजह से उन्होंने या तो UPI का इस्तेमाल बंद कर दिया है या पेमेंट ऐप्स का इस्तेमाल बहुत कम कर दिया है। वेंडर्स के साथ-साथ इस मामले की जानकारी रखने वाले वकीलों और अकाउंटेंट्स ने बताया कि हजारों ऐसे कारोबारी जिनका GST रजिस्ट्रेशन नहीं है। लोकल दुकानें चलाते हाँ या ठेले पर नाश्ता, चटनी, स्ट्रीट फूड, चाय और बिस्किट बेचते हों, उन्हें GST की डिमांड वाले नोटिस मिले हैं।