
चडागढ़, 5 अगस्त राज्य
सरकार से 4 अगस्त को बजट प्राप्त
हो गया है। तदनुसार पैनलबद्ध
अस्पतालों को पहले आओ-पहले
(एफआईएफओ) के आधार पर
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन
आरोग्य योजना के तहत बकाया पैसे
का भुगतान शुरू कर दिया गया है। राज्य
स्वास्थ्य एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि
भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए)
द्वारा 28 जुलाई को पत्र जारी किया
ब्या। जिसमें आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बकाया भुगतानों का हवाला देते हुए 07 अगस्त से योजना के तहत सेवाओं को पहन रोकने की बात कही गई थी। इस संदर्भ द्वार में एसएचए ने कहा है कि सरकार की