
नई दिल्ली। हेपेटाइटिस-ई के वायरस पर एचआईवी की दवा बेहद असरदार है। एम्स और फरीदाबाद स्थित ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट द्वारा कि एक शोध में यह उत्साह सामने आए हैं। यह शोध सोसाइटी फॉर माइक्रोबायालो जी में हाल ही में प्रकाशित हुआ है।
हेपेटाइटिस-ई संक्रमण अचानक लिवर खराब होने का बड़ा कारण है। इस बजह से कई लोगों में लिवर प्रत्यारोपण तक की नौबत आ जाती है। कई मरीजों के लिए तो यह बीमारी जानलेवा भी साबित होती है। इसकी बनह है कि अब तक इस बीमारी की